Tuesday, August 25, 2009

मैंने कब कहा

मैंने बता ये कब कहा कि जब भी लगे कुछ न सही
मेरे साथ चल, साथी बना, अंधा होके तू मेरी बात सुन
मुझे साथ ले मुझे थाम ले मुझे मान के बस मेरी मान ले
बस मैं ही हूँ जग में सही मेरी मैं के आगे तू कुछ नहीं
मेरी रौशनी में डूब जा मेरी लौ को ही अब पूज बस
अब कस्म खा कि बस खामखा में ही सही मेरी गुलामी कर
मेरे नक्शे कदम पे बस चल गुज़र हर शब्द में तू हामी भर
बस मुझे मान कुछ न जान के सब भूल के मुझे खुश तू कर

मन है सोचता, मानता नहीं, सर्वज्ञ हो के भी जानता नहीं
कुछ भी कर के तू बस एक बार मेरे मन की सुनके उद्धार कर
मुझे सुन ले बस चाहे कुछ भी हो तब भी कहूं ना मैं कुछ अगर
अपनी ख़ुशी को बस बेच दे अपने मन की तू बस भूल जा
अब आ इधर और कस्म खा कि हर लफ्ज़ में हो अर्ज़ मेरा
मेरा नाम ले मेरा बन के तू कुछ और ना फिर याद रख
मेरा मान रख मेरा ध्यान रख मेरी सोच ले, ले रूप मेरा
ऐसा बता मैंने कब कहा कि बस मैं ही हूँ अब हर जगह

--

Guys, don't tease me on this one! Was just thinking of a fusion theme when this came out.. Any collaborators out there?! :D Trust me I'm not turning into a wrecked shayar or a fricken angry majnu! [hehehhehehe!] It's not what I personally feel about anything or anyone, I just ऐसे ही thought of such a side to write from.. I guess it went a little too serious! :P

3 comments:

chrysalis August 25, 2009 at 9:57 PM  

ufffff... loved it !!

good one... :) keep writing! want more....

seriously...

Susmita Mukherjee September 7, 2009 at 12:52 PM  

Hey... This is a good one.
Meri main ke aagey tu kuch nahi (whoa!)
'Le roop mera' - extreme overpowering sentiment in the line.

  © Blogger templates ProBlogger Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP